जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
बाहरी लोगों का गहनता से सत्यापन, लव जिहाद, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श को लेकर रविवार को देवभूमि विचार मंच के तत्वाधान में उत्तरकाशी में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मंच के बैनर तले एक दिसंबर को महा पंचायत का आयोजन किया जायेगा! उक्त आशय की जानकारी देते हुए अजय बडोला ने बताया कि रविवार को कैलाश आश्रम मे एक बैठक का आयोजन देव भुमि विचार मंच की ओर से आयोजित की गई जिसमें विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया, मंच के संरक्षक स्वामी सिधेशस्वरनंद महाराज जी की अध्यक्षता हुई बैठक में जिसमें संगठनों ने निर्णय लिया कि 25 नवंबर को प्रत्येक तहसील व उप तहसील में गंगा घाटी व यमुना घाटी में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा!ज्ञापन में उत्तरकाशी में अवैध भवन पर चल रही धार्मिक गतिविधियों के विरोध में, लब जेहाद,लैंड जैहाद व अवैध अतिक्रमण,और बाहरी राज्यों से आए जेहादी मानसिकता के लोगों की जांच की जाए और गांव-गांव में फेरीवालों, कबाड़ियों के आवागमन का विरोध किया जाएगा! बैठक में आज विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कीर्ति सिंह महर को देवभूमि विचार मंच का संयोजक नियुक्त किया गया! इस अवसर पर मैहर ने कहा है कि उत्तरकाशी में जेहादी मानसिकता के लोगों के खिलाफ देव भूमि विचार मंच कार्य करेगा और सभी गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर एक दिसम्बर को विशाल महापंचायत का आयोजन उत्तरकाशी में किया जाएगा!जिसमें उत्तरकाशी से बाहर से भी वक्ता शामिल होंगे! बैठक में आज हरीश डंगवाल,मुरारी लाल भट, सुभाष बडोनी, रमेश चौहान,अभिषेक नेगी,प्रदीप चौहान,मनीष पवार गीता गैरोला,श्रीमती किरण पवार दिनेश, समीर,रावत, दिनेश पवार, सतिश सेमवाल, महिपाल पवार,सुरत सिह गुसाई,राज पाल पवार,गोतम आदि अनेकों लोग सम्मिलित रहे।