उत्तरकाशी :बिरजा इंटर कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़ /उत्तरकाशी

बीते सात दिनों से राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनपुर में आयोजित एनएसएस शिविर विधिवत रूप से संपन्न हो गया। बिरजा इंटर कॉलेज के इस कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रागड़ ने बतौर मुख्यातिथि मौजूदगी दर्ज करवाई। समापन अवसर पर छात्रों ने स्वागत गीत, लोकसंस्कृति पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किए वहीं निर्वाचन अधिकारी प्रदीप सैनी ने स्वयम सेवियों के साथ साथ ग्रामीणों को ई वी एम मशीन से वोटिंग मशीन से मतदान ब गणना करने का परशिक्षण दिया।

मुख्य अतिथि शूरवीर सिंह रागड़
ने एनएसएस कार्यक्रम के समापन पर कहा कि एनएसएस जैसी योजनाओं से जुड़ने पर व्यक्ति में सेवा भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने
छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील की उन्होंने कहा कि नशे के प्रयोग से मनुष्य सही और गलत में फर्क भूल जाता है। इसके साथ ही इसके सेवन से गम्भीर बीमारियां उत्पन्न होती हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनिल नौटियाल ने कहा कि सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया जिनमें डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, मतदान साक्षरता, मीडिया साक्षरता, सूचना और प्रौद्योगिकी साक्षरता , महिला सशक्तिकरण आदि पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और साथ में डांस और कविता पाठ एवं नाटी जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विसिष्ठ अतिथि के रूप में निर्वाचन अधिकारी प्रदीप सैनी, प्रभात थपलियाल, नीलम रमोला,डॉक्टर ऋचा असवाल,डॉक्टर रमेश भट्ट, पीस एजुकेशन के डायरेक्टर रीना रमोला,गीता भट्ट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *