जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आज राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसीकी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया| एनसीसी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट द्वारा पूरी खेत परिसर में मार्च पास्ट के साथ समारोह काआगाज किया गया| एनसीसी दिवस के अवसर पर कैडेट्स मार्च पास्ट करते हुए महाविद्यालय के ऑडिटोरियम पहुंचे जहां समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ० प्रेमसिंह पोखरियाल जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया | मुख्य अतिथि व अतिथिगणों का बैच अलंकरण उपरान्त एनसीसी तृतीय वर्ष के कैडेटस ने स्वागत गान प्रस्तुत कर उनका अभिनंदन किया | महाविद्यालय के एनसीसी इकाई प्रभारी डॉo महेंद्र प्रताप सिंह राणा ने सभी मुख्य अतिथि व अतिथि गणों का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की विशिष्ट उपलब्धियां की जानकारी दी| इस अवसर पर कैडेट भूदेव नौटियाल, गौरी, अजयदेव, स्मिता नेगी व पल्लवी रावत आदि ने एनसीसी की स्थापना, सामाजिक गतिविधियों व राष्ट्र निर्माण मे भूमिका मे अपने व्यक्तव्यों को रखा| एनसीसी कैडेट्स द्वारा समारोह मे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतीयां समूह नृत्य, एकल गान के रूप मे दी गयी | एनसीसी दिवस हेतु कैडेट कोमल, अतुल डंगवाल, मयंक, निशा, जमुना व विवेक आदि द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गयी | इस अवसर पर डॉo बचनलाल भूगोल विज्ञान विभागाध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की सराहना करते हुए सभी कैडेटों को एनसीसी दिवस की शुभकामनाए दी | डॉ अंजलि नौटियाल असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान ने भी अपने एनसीसी कैडेट्स अनुभव को कैडेट्स के बीच मे साझा किया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल जी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता व अनुशासन को अपना कर कैडेट्स अपने सामाजिक व व्यावसायिक दायित्वों का समर्पित भाव से निर्वहन कर पाएंगे| उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं की ऊर्जा शक्ति को सकारात्मक कार्य में अग्रसर करने मे प्रभावशाली भूमिका निभा रही है | कैडेट्स द्वारा दिए गए व्याख्यानों, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पोस्टर प्रदर्शनी की मुख्य अतिथि ने प्रशंसा करते हुए एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामना दी| कार्यक्रम का संचालन अन्डर ऑफिसर ईशिका व ईशिका रावत द्वारा किया गया| कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत हम सब भारतीय है ….के साथ किया गया| इस अवसर पर डॉ0 अरविन्द रावत , राकेश चौधरी, राकेश रमोला, सोमेश बिष्ट, अंशुमान राणा, सचिन राणा, खुशबू रावत, शीतल थपलियाल, पीयूष मिश्रा,आयुष, नितिन इत्यादि उपस्थित रहे|