जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
मंगलवार को राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी) के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था – “नागरिक अधिकारों के संरक्षण में संवैधानिक व्यवस्थाओं की भूमिका”। संगोष्ठी की शुरुआत में राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ० अविनाश कुमार मिश्रा ने संविधान दिवस के विषय में बताते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ० अंजु भट्ट ने भारतीय संविधान के निर्माण के पीछे छुपे संविधान निर्माताओं के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपने मौलिक अधिकार के प्रति जागरूकता के साथ-साथ समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने के लिए भी प्रेरित किया । इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ० जगदीश चंद्र ,श्रीमती संगीता रावत ,श्री डी० पी० गैरोला, डॉ० थपलियाल, डॉ० रश्मि उनियाल,श्री दिनेश शाह ,श्री विनय शर्मा, डॉ० पूजा, डॉ० पुष्पेंद्र सेमवाल,डॉ० प्रवेश कुमार, श्री आशीष नौटियाल और डॉ० प्रमोद नेगी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के अंत में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में प्रतीक्षा, गुड्डी तोमर और शीतल रौंटा ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राहुल राणा , सुनील सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।