जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा चौकी नौगांव में स्थानीय व्यापार मण्डल व क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। सी0ओ0 द्वारा गोष्ठी में व्यापार मण्डल के सदस्यों से नौगांव बाजार में जाम की समस्या से निपटने के लिए विचार-विमर्श किया गया तथा सभी व्यापारियों को भारी वाहनों को रात्रि के समय में ही लोड-अनलोड करने की हिदायत दी गयी, बाजार क्षेत्र में अनावश्यक अतिक्रमण न करनें तथा किसी भी बाहरी व्यापारी का यहां पर अपना व्यापार स्थापित करने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करने के निर्देश दिये गये साथ ही बाहर से आये मजदूर, किरायेदारों व घरेलू नौकरों के भी शत्-प्रतिशत सत्यापन कराये जाने हेतु बताया गया।
इस दौरान सी0ओ0 द्वारा सभी को नशा के कुप्रचlन के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहने तथा होटल,ढाबों में शराब परोसने वालों की सूचना पुलिस को देने की हिदायत दी गयी। सभी को यातायात नियमों, साइबर अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग भी किया गया।