जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव विकास खंड के चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर समय प्रातः लगभग 06:00 बजे एक बुलेरो वाहन संख्या UK-0567 स्थान कसलाना के पास दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना है जिसमें रघुवीर सिंह पुत्र ज्वार सिंह, उम्र 35 वर्ष, मृतक होना बताया जा रहा है राजस्व/पुलिस /SDRF टीम मौके के लिए रवाना हो गई है विस्तृत रिपोर्ट बाद जांच प्रेषित की जायेगी