उत्तरकाशी : आर एस आर राजकीय महाविद्यालय में किया गया ब्याख्यान माला का आयोजन

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट /उत्तरकाशी

 

 

राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविधालय बड़कोट आगामी 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में गणित विभाग के द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में एक व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। व्याख्यान माला के प्रथम व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रुप में राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के गणित विभाग से डाॅ रहीस कुमार ने गणित विभाग में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं को गणित के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गणित विभाग प्रभारी डॉ पुष्पेन्द्र सेमवाल ने आगामी व्याख्यानों में प्रतिभाग के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। डॉ सेमवाल ने बताया कि आने वाले व्याख्यानों में आँनलाइन और आँफलाइन अनेक वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा, संवाद और आमंत्रित व्याख्यान संपन्न कराए जाएंगे। आई क्यू ए सी सदस्य के रूप में डॉ रश्मि उनियाल, भौतिक विज्ञान प्रभारी ने प्रतिभाग किया। डॉ उनियाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका होती है और ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय में होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि आई क्यू ए सी की आने वाली बैठकों में महाविद्यालय के सभी विभागों में इस प्रकार के आयोजनों का प्रस्ताव रखा जाएगा। इस मौके पर डॉ अविनाश मिश्रा, आशीष नौटियाल, विनय शर्मा आदि महाविद्यालय के कई शिक्षकों के साथ ही समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *