जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी में युवाओं में नशे के प्रति बढती प्रवृति के कारण नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बडकोट के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट के नेतृत्व में दिनांक- 07.12.2024 को थाना बडकोट पुलिस द्वारा स्थान तिलाडी बैण्ड पौन्टी पुल के समीप रात्रि समय करीब 2325 बजे चैकिंग के दौरान अभियुक्त ममलेश रावत पुत्र स्व0 श्री विजय सिंह निवासी नाल्ड थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 219.0 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी । बरामद माल के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना बडकोट पर दिनांक – 08.12.2024 को FIR NO-42/2024, धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया व अग्रिम आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
*विवरण बरामद माल*
कुल- 219.0 ग्राम अवैध चरस
*कीमत बरामद माल करीब– 60000/-रु0*
*नाम/पता अभियुक्त* –
1 *- ममलेश रावत पुत्र स्व0 श्री विजय सिंह निवासी नाल्ड थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-34 वर्ष*
*गिरफ्तारी/माल बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
*1* -अपर उ0नि0 विक्रम सिंह
*2* -हे0कानि0 93 ना0पु0 मोहन ठाकुर
*3* -कानि0 25 ना0पु0 विशाल छाछर
थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी।