जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट,उत्तरकाशी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवी शीतल का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर- 2025 में उत्तराखंड राज्य से विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता हेतु हुआ है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने बताया है की नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर -2025 में उत्तराखंड राज्य से विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता हेतु चार स्वयंसेवियों एवं उनके अभिभावकों का चयन हुआ है, जिनमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवी शीतल एवं उनके अभिभावक का विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता हेतु चयन हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने स्वयंसेवी छात्रा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही राज्य एन.एस.एस अधिकारी डॉ सुनैना रावत, कार्यक्रम समन्वयक डॉ गौरव वार्ष्णेय एवं वंदना मैम आदि का आभार व्यक्त किया है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ,कार्यक्रम अधिकारी दया प्रसाद गैरोला एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रा को बधाई देते हुए इसे महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय बताया ।