जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत व नैसर्गिक सुन्दरता से आंच्छादित समुद्र तल से 2453 मी0 ऊंचाई पर स्थित 03 किमी० पैदल ट्रेक रूट पर ट्रेकिंग कर मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने नचिकेता ताल का जायजा लिया l
उन्होंने कहा कि पर्यटन जैसी गतिविधियों का विस्तार तथा अमृत सरोवर के अंन्तर्गत ताल को आधुनिकता की दिशा में क्रियान्वित करने को लेकर वन महकमें के अधिकारियों से वार्ता कर निर्देशित किया जायेगा l
निरीक्षण के दौरान स्थानीय क्षेत्रवासी सौंधी के ग्रामीणों द्वारा ताल के किनारों में सुरक्षा दीवार तथा अन्य जनउपयोगी कार्यों कराने की प्रतिक्रिया मुख्य विकास अधिकारी से व्यक्त की l जिस पर उन्हें आश्वस्त करते हुए, उन्होंने कहा कि निश्चित ही ताल को अमृत सरोवर से जुड़ते हुए साकारात्मक दिशा में प्रभावी रूप से कार्य किये जाने के भरसक प्रयास किये जायेगें l इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से वार्तालाप कर आजीविका गतिविधियों को क्रियान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया l उन्होंने कहा कि सैलानियों के लिये यह ट्रेक मार्ग हिमालय चोटियों के मन को तरोताजा करने वाले दृश्यों से भरा है l जिसका पर्यटक हाइकिंग के दौरान लुप्त उठा सकते है lइस मौके पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेन्द्र सैनी मौजूद रहे!