उत्तरकाशी : डी आर आर जी आई सी नौगांव के सात दिवसीय एन एस एस शिविर का भाटिया में हुआ शुभारम्भ

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

नौगांव /उत्तरकाशी

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रकोष्ठ दौलतराम रंवाल्टा राजकीय इण्टर कॉलेज नौगॉव का सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिन के अवसर पर स्वयं सेवी छात्र/छात्राओं एवं कार्यक्रम अधिकारी सहित रा०उ० मा०विद्यालय भाटिया में आगमन किया। मौसम खराब होने के कारण उद्घाटन सत्र का विधिवत आयोजन आज रविवार को किया गया। मंच संचालक अवतार सिंह चौहान एवं कार्यक्रम अधिकारी मोहन सिंह राणा द्वारा एन एस एस के उद्देश्यों पर पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान भाटिया श्रीमती गीता डिमरी विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र सिंह रावत, केन्द्र सिंह राणा , सामाजिक कार्यकर्त्ता गोपाल डोभाल , पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोवेन्द्र सिंह रावत विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक चौहान, स० कार्यक्रम अधिकारी वन्दना पंवार, राजेश विजल्वाण, प्रतिमा चौहान आदि उपस्थित रहे।बड़कोट थाने से पुलिस टीम के प्रभारी रूप में सब इंस्पेक्टर मेघा आलाकोटी ने एन एस एस स्वयंसेवियों को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम,बाल अपराध,महिला अपराध जैसी सामाजिक समस्याओं पर जागरुकता कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और साथ में पुलिस टीम के साथ समस्त स्वयं सेवियों द्वारा ग्राम भाटिया में जागरुकता रैली निकाली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *