जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई राजकीय इंटरमीडियट कॉलेज मोल्टाडी द्वारा सात दिवसीय शिविर ग्राम पोरा में प्रधान श्रीमति हिमांशी बिजल्वाण के सहयोग से संचालित हो रहा रहा है । गांव मे मंदिर परिसर की स्वच्छता,नदी नालों व रास्तो की स्वच्छता के साथ ही जागरूकता अभियान गोष्ठि के माध्यम से गांव मे नशा मुक्ति ,दहेज ,अशिक्षा,अंधविश्वास जैसे विषयो के बारे मे गांव समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । जो राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य भी है । कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन मुख्य अतिथि राजेश जवाठा पूर्व विधायक पुरोला, प्यारेलाल हिमानी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला, जयराम चौहान पूर्व प्रधान देवजानी, प्रधान ग्राम पोरा श्रीमती हिमांशी देवी बिजल्वाण ,कुलदीप बिजलवाण व शिक्षक संगीत बिजल्वाण,तनुज बिजल्वाण,नवीन बिजल्वाण, आनंद बिजल्वाण, कार्यक्रम अधिकारी अमर बत्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए । राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज हित मे बताकर छात्र छात्राओ के प्रयास की सराहना की , उज्जवल सिंह रावत सहायक, रेखा परिचरिका तथा ग्राम की महिलाये व बुजुर्ग उपस्थित रहे ।