जन समस्याओं का समाधान कर धरातल पर क्रियान्वित करूंगा विकास कार्यों को : सुनील थपलियाल

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट /उत्तरकाशी

 

जन समस्याओं का समाधान कर विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन करना मेरी प्राथमिकता रहेगी, आम जन को मूलभूत सुविधाएं सहजता से उपलब्ध हों ऐसा मेरी कार्यशैली में बड़कोट नगर पालिका की जनता को देखने को मिलेगी!उक्त विचार आज नगर पालिका बड़कोट अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार सुनील थपलियाल ने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ करने के बाद पत्रकार वार्ता में ब्यक्त किये!नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल ने आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रेस वार्ता कर नगरपालिका के समस्याओं के समाधान की बात की।
सुनील थपलियाल ने पत्रकारों को बताया कि वह लगभग-लगभग दो दशकों से नगरपालिका बड़कोट की समस्याओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उठा रहें हैं और उन्हे सफलता भी मिली है।
सुनिल थपलियाल ने कोरोना काल में हुये संघर्ष और बड़कोट पंपिंग पेयजल योजना को लेकर 48 दिन तक चले आंदोलन का भी हवाला दिया और जब इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सरकार से कोर्ट ने शपथ पत्र मांगा और बड़कोट नगरपालिका को मार्च तक पानी देने की बात कही।थपलियाल ने कहा कि बड़कोट यमुनोत्री धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है, लेकिन कुछ कारणों के चलते यहां अभी ब्यवस्थाएं पूर्ण रूप से नहीं जुट पाई है, मेरा प्रयास रहेगा कि हर समय आम जन मानस की सलाह से यहां के विकास कार्यों को गति देकर सभी ब्यवस्थाओं को दुरस्त करूँ!
सुनील थपलियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी कपिल देव रावत के नांमाकन पत्र को रद्द करने पर खेद ब्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *