उत्तराखंड एक्सप्रेस
बड़कोट
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रतयाशी चुनाव प्रचार के लिए अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव हो गए हैं। जहां भाजपा तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव पहले ही तय थे, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आज मिल गए हैं।
बड़कोट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतोल सिंह रावत चुनाव चिन्ह कमल का फूल तथा कांग्रेस प्रतयाशी विजयपाल रावत को हाथ का निशान चुनाव चिन्ह है तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में विनोद डोभाल का चुनाव चिन्ह टॉर्च, सोबन सिंह राणा को बल्ला, राजाराम जगूड़ी को नारियल, सुनील थापलिया को गैस सिलेंडर, अजय रावत को बाल्टी तथा पूरण सिंह रावत को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। यहां अध्यक्ष पद पर आठ प्रतयाशी चुनाव मैदान में हैं।
वहीं नौगांव नगर पंचायत में भी प्रतयाशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं, नौगांव में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ ही दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।