भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने नगर के वार्ड संख्या 03 तिलोथ में किया सघन जनसंपर्क

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

 

नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ तिलोथ वार्ड में सघन प्रचार अभियान चलाया।

जनसंपर्क अभियान में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण भी पूरी सक्रियता के साथ शामिल हुए। उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

इस अवसर पर विजयपाल सजवाण ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में त्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। किशोर भट्ट के अध्यक्ष बनने पर उत्तरकाशी के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए वार्डों में सड़क, नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा।

अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की योजना उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि गणेशपुर-गंगोरी से जोशियाड़ा बैराज तक रिवर राफ्टिंग की सुविधा सीजन और ऑफ-सीजन में उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक समृद्धि का जरिया बनेगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए जनता से विकास और प्रगति के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, श्रीमती शांति गोपाल रावत, सूरतराम नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार, भाजपा उपाध्यक्ष नागेंद्र चौहान सहित अनेकों भाजपा पदधिकारी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *