बड़कोट /उत्तरकाशी
स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया तय समय के साथ आगे बढ़ रही है, विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ अब चुनाव प्रचार भी गति पकड़ने लग गया है, शनिवार को नगरपालिका परिषद बड़कोट से अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी समाजसेवी विनोद डोभाल (कुतरू भाई )ने शुभ मुहूर्त में अपने चुनाव कार्यालय का पूजा अर्चना के बाद शुभारम्भ किया।
कार्यालय शुभारम्भ के बाद विनोद डोभाल ने पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए कहा कि वे पूर्व से ही जनता के बीच समाजसेवा का कार्य कर रहे हैँ, नगरपालिका अध्यक्ष पद उनके लिए समाजसेवा का एक माध्यम है, यदि बड़कोट क्षेत्र की जनता उनको नगरपालिका अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देती है तो और बेहतरीन ढंग से विकास कार्यों को गति देकर आगे बढ़ाएंगे, गलत वादे करके जनता को गुमराह नहीं सकता हूं!विनोद डोभाल (कुतरू भाई )ने कहा कि बड़कोट नगरपालिका के विकास के लिए वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे तथा विकास कार्यों को अंजाम देने से पूर्व हर छोटे बड़े नागरिक की सलाह ली जाएगी!इस दौरान उनके साथ दर्जनों समर्थक मौजूद रहे!