उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन की क़वायद शुरु, ग्रामीणों संग बैठक कर बेहतर यात्रा हेतु लिये सुझाव

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट /उत्तरकाशी

 

आगामी चारधाम यात्रा 2025 को लेकर उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। आज रविवार को पुलिस, प्रशासन, जिला पंचायत व स्वस्थ विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी की अगुवाई में थाना बड़कोट क्षेत्र के राजगढ़ी में धराली, भानकी, थानकी, पालर, राजगढ़ी, क्वालगांव आदि के ग्रामीणों के साथ मीटिंग आयोजित कर चारधाम यात्रा 2025 के बेहतर व सुगम संचालन के मध्यनजर ग्रामवासियों से फीडबैक व सुझाव लिये गये। मीटिंग में मुख्य रुप से ग्रामीणों के साथ यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों व डंडी-कंडी के संचालन, रोटेशन की व्यवस्था, इंसोरेंस, स्वस्थ्य तथा अन्य मुलभुत सुविधाओं को लेकर चर्चा-परिचर्चा  करते हुये एक बेहतर व सुचारु यात्रा व्यवस्था के सम्बन्ध में सुझाव लिये गये। इस दौरान पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा ग्रामवासियो को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुये नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलायी गयी।

उक्त मीटिंग में थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठेेत, डॉ प्रियंका भण्डारी(वेटनरी), दिनेश नौटियाल(जिला पंचायत), उ0नि0 गंभीर सिंह तोमर एवं राजस्व उपनिरीक्षक सुमित कुकरेती द्वारा प्रतिभाग किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *