जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर जम्मू में उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम रही उपविजेता रही! 3 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक चल रहे राष्ट्रीय एकीकरण शिविर जम्मू में शिविर के चतुर्थ दिन उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम उपविजेता रही। पी जी कॉलेज उत्तरकाशी की एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा बधानी के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रही उत्तराखंड की टीम से मोहिनी (एच एन बी गढ़वाल विश्वविद्यालय) तथा अंशिका नौटियाल( बिरजा इंटर कालेज चिन्यालीसौड़) ने सेमीफाइनल में जम्मू कश्मीर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में टीम सिक्किम विजेता रही। उत्तराखंड की टीम सभी खेल कूद, शैक्षिक तथा
सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रही है।