उत्तरकाशी : वार्ड न 6 को मॉडल वार्ड के रूप में करूंगा विकसित : मनीष पँवार


जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट (उत्तरकाशी )के वार्ड न 6 से भाजपा के सभाषद प्रत्याशी मनीष पँवार का कहना है कि यदि वार्ड की जनता ने उन पर भरोषा कर उन्हें सभासद चुनती है तो वे वार्ड नंबर 6 को एक मॉडल वार्ड के रूप में विकसित करेंगे!वार्ड की मूलभूत समस्याओं के समाधान के साथ अन्य विकास कार्य किये जायेंगे, जिनकी आजतक अनदेखी व उपेक्षा की गई!भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष रहे महेश पँवार के पुत्र मनीष पँवार इस समय स्थानीय निकाय चुनाव मे वार्ड न 6 से भाजपा प्रत्याशी हैँ!मनीष पँवार ने अपनी प्राथमिकताओं की जानकारी देते हुए बताया कि अगर वे सभासद पद पर निर्वाचित होते है तो आज़ाद मैदान को खेलयुक्त व स्टेडियम का निर्माण, पुरीखेत में पार्किंग,,खेलपार्क व जिमपार्क का निर्माण,केदारघाट को समतल कर कफन व बालों के लिये बड़े बड़े डस्टविन लगाकर उसे डिस्टरवाई करना,जड़भरत घाट ,मणिकर्णिका घाट का सौंदर्यीकरण,बिरलागली में पानी की निकासी का कार्य कर नाली का निर्माण करवाना तथा वार्ड में आन्तरिक सड़को का डामरीकरण कार्य,वार्ड में सीवर से छूटे पार्ट को सीवर लाइन से जोड़ना,पब्लिक शौचालय बनवाना,स्ट्रीट लाइन व नालियो का निर्माण आदि उनके लक्षित कार्य होंगे!मनीष पँवार ने वार्ड न 6 के मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें एक बार सभासद के रूप में वार्ड की सेवा करने का मौका जरूर दें!वे पूरी तरह समर्पित होकर कार्य कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *