उत्तराखंड एक्सप्रेस ब्यूरो
बड़कोट
बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे शोपीस बने हुए हैं, यहां नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पहले करीब चार दर्जन कैमरे लगे हुए थे, जो लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं। हालांकि नगर पालिका द्वारा डेट महीने पहले इनमें से 14 कमरे ठीक भी करा दिए गए थे, लेकिन बीते एक महीने पहले पुराना बाजार लक्ष्मीनारायण मंदिर के निकट आग लगने से लाइन जलने के कारण वह भी बंद पड़े हुए हैं।
बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत बीते एक दशक पहले विभिन्न वार्डों, चौराहों पर करीब 46 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनकी मॉनिटरिंग पुलिस थाना बड़कोट तथा नगर पालिका बड़कोट में की जाती है। लेकिन कुछ समय से नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे बन्द पड़े हुए हैं। सीसीटीवी कैमरों के बंद होने से नगर क्षेत्र में चोरी, नशा, हुडदंगी जैसी घटनाओं की मॉनिटरिंग नहीं हो पाती है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत का कहना है कि उनके द्वारा कई बार सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए ज्ञापन दिया गया, जिससे कि सीसीटीवी कैमरों को ठीक कर उनकी नियमित मॉनिटरिंग करने से चोरी की घटनाओं का पता आसानी से चल जाय। नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के खराब होने से चोरों के हौंसले भी बुलंद हैं, वहीं नगर में आये दिन नशेड़ियों द्वारा भी रात को हुड़दंग किया जाता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत एवं नगर वासियों ने नगर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र ठीक करने की मांग की।
मामले में बड़कोट नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी जयनंद सेमवाल का कहना है कि बड़कोट नगर क्षेत्र में बीते कुछ दिन पहले लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट आग लगने से सीसीटीवी कैमरों की सप्लाई लाइन व सिस्टम जल गया है, जिसको ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया जा रहा है, जल्दी ही सीसीटीवी कैमरों की लाइन ठीक कर कैमरे चालू कर दिए जाएंगे।