सुनकुंडी के निकट बस दुर्घटनाग्रस्त, सात लोग घायल
मोरी/उत्तरकाशी
जखोल से देहरादून जा रही रोडवेज की बस मोरी ब्लॉक के सुन कुंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बस में लगभग 30 लोग सवार थे। जखोल से लगभग 2 किलोमीटर आगे सुन कुंडी के पास उक्त बस रोड से बाहर पलट गई जिस कारण इसमें सवार 07 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें CHC मोरी भेजा गया है अन्य सभी को उक्त बस से बाहर निकाल दिया गया है अन्य सभी सामान्य है जो की अपने-अपने गंतव्य को चले गए हैं।बताया गया है।