उत्तरकाशी : आदर्श नगरपालिका के रूप में होगा बड़कोट का विकास : विनोद डोभाल

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

बड़कोट /उत्तरकाशी

 

बड़कोट नगर पालिका के नव-निर्वाचित अध्यक्ष विनोद डोभाल (कुतरु भाई) ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से नगर के सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने नगर के सर्वांगीण विकास के लिए नई योजनाओं की जानकारी साझा की और बड़कोट को एक आदर्श नगर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।उन्होंने कहा कि विकास की दिशा में नए कदम उठाये जायेंगे, जिससे बड़कोट को एक आदर्श नगरपालिका के रूप में विकसित किया जायेगा!
प्रेस वार्ता में विनोद डोभाल ने कहा कि नगर के विकास, स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए नई योजनाएं शुरू की जाएंगी।
बड़कोट को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पालिका क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नगर में पेयजल, सड़क निर्माण और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।पेयजल समस्या के समाधान के लिए वन विभाग से भूमि स्थानत्रण के लिए सहयोग हेतु शीघ्र वार्ता की जाएगी, जिससे पंपिंग पेयजल योजना की बाधाओं को दूर किया जा सके!डोभाल ने कहा कि
स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु स्थानीय संसाधनों पर आधारित विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके!
नगरपालिका बड़कोट यमुनोत्री धाम का एक मुख्य पड़ाव है, लिहाजा यमुनोत्री धाम की ओर जाने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।जिससे अधिक संख्या में यहां श्रद्धालु व पर्यटक आ सकें!नगरपालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नगर के विकास कार्यों में सहयोग दें और अपने सुझाव साझा करें। उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर बड़कोट को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाएंगे।जनता राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है।जिससे बड़कोट का विकास होगा!डोभाल ने कहा कि वे सबके विचारों को आत्मसात कर बड़कोट के विकास के प्रति समर्पित होकर कार्य करेंगे!तथा सभी वार्ड सभासदों के सुझाव को वरियता देते हुए नगर के विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *