जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /चिन्यालीसौड़
22 जनवरी को भगवान श्री राम के मन्दिर की अयोध्य्या में प्राणप्रतिष्ठा होनी है उससे पहले आज से ही प्रधानमंत्री मोदी के आवाह्न पर देश भर के मन्दिरो में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज बड़कोट व चिन्यालीसौड़ नगर पालिकाओं में स्वछता अभियान चलाया गया !आज 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक चलाये जाने वाले, सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ द्वारा वार्ड नं 03 सुलीठाग सुरकुण्ड माता मंदिर प्रांगण में पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, सुभाष नौटियाल, विक्रम सिंह रावत , विजेंद्र सिंह कोहली, गंभीर सिंह रावत, दयाराम यादव, पूनम रमोला, लक्ष्मण चौहान, एवं पालिका के पर्यावरण मित्र बॉबी, सुमन, कुसुम, कमलेश, कौंसिल,साबित देवी, बिरजेस, विनोद, हरितोस, कुलदीप, अंकित, आदि विभिन्न वर्ग से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं पालिका के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया ।नगर पालिका बड़कोट में भी अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान के नेतृत्व में नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में साफ सफाई की गई !तथा नगर वासियों से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में स्वच्छ्ता बनाये रखने की अपील की गई !, इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा का भव्यतम कार्यक्रम होने वाला है उसदिन देवभूमि के सभी मन्दिर सजेंगे भजन पूजन होगा दीप जलाए जाएंगे उससे पहले मन्दिरो में स्वच्छता बनी रहे इसलिए सभी आमजन को मन्दिरो में स्वच्छता अभियान चलाने का आवाहन किया गया है … साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि का कोई भी मन्दिर स्वच्छता के अभियान से छूटना नहीं चाहिए ऐसी अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई है !