उत्तरकाशी : एंजेल्स एकेडमी का 32 वां वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी

विद्यार्थियों की प्रतिभा पहचानकर निखारने का दायित्व शिक्षण संस्थान व अभिभावकों का है। यह बात जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजलवान ने एंजेल्स एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। जनता जितनी ज्यादा साक्षर होगी, देश व समाज उतना ही विकास करेगा।उन्होंने जिला पंचायत निधि से विद्यालय को आर्थिक सहायता देने की बात कही।

रविवार को नगर पालिका स्थित एंजेल्स एकेडमी में 32 वे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ,खंड शिक्षा अधिकारी जी एस नेगी ,सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, उद्योगपति रणवीर महंत ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में कांधे म धरेली राधा, पांडव ,पंजाबी, राजस्थानी, कुमाऊनी ,पहाड़ी, गानों पर लोग झूमने लगी। कार्यक्रम में विद्यालय की पूर्व छात्रा सहायक अभियंता आकांक्षा थपलियाल,डॉक्टर पूर्सिया ,नेशनल बास्केट बॉल चैंपियनशिप में चयनित अवंतिका कैंतुरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों का अतिथियों ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने बच्चो से अपील की कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे भविष्य सुधरने के साथ आगे जाकर आपका और आपके माता-पिता परिजनों का नाम रोशन हो।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी,रणवीर महंत, चैन सिंह महर, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रमोला चैन सिंह,सविता पवार,लीला रावत, महर,नरेंद्र रावत पुलम सिंह भंडारी,छात्र सिंह कैंतुरा विनोद जोशी,सिद्धार्थ नौटियाल,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *