उत्तरकाशी :देव डोलियों के सानिध्य में विधायक ने किया “बाड़ाहाट कु थौलु ” का शुभारम्भ

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

काशी विश्वनाथ की नगरी जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में मकर संक्रांति से शुरू होने वाले पौराणिक व ऐतिहासिक मेले “बाड़ाहाट कु थौलु “का आज रविवार से रंगारंग शुभारंभ हो गया है । पौराणिक परंपरा के अनुसार इस पौराणिक मेले का शुभारंभ देव डोलियों के आशीर्वाद से होता है। उसी परम्परा को कायम रखते हुए आज इलाके के कंडार देवता व हरि महाराज के आशीर्वाद से माघ मेले का शुभारंभ हो गया। कंडार देवता,हरि महाराज के अलावा मेला शुभारंभ मंच पर छत्र घंडियाल देवता,नाग देवता,खंडवारी देवी,भैरव देवता,नाग देवता समेत अन्य देवडोलिया मौजूद रही। जहाँ पूजा अर्चना के साथ विधिवत देवडोलियों ने माघ पर्व का शुभारंभ किया।
इससे पूर्व पंडाल गेट पर देव डोलियों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने रिबन काटकर माघ मेला 2024 का उदघाटन किया। बाद में मेले की दीप प्रज्वलन की रश्म भी मुख्य अतिथि विधायक चौहान द्वारा की गई। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण समेत अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।
मेला उदघाटन के उपरांत मेला स्वागत समारोह को लेकर मेला पंडाल में स्कूली बच्चों द्वारा,सरस्वती व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। मेला कार्यक्रम में जिला पंचायत जो कि मेले की आयोजक है के द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इसके अलावा अन्य अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सात दिन तक चलने वाले इस मेले में जिले भर से मेलार्थी आते हैं !मेले चरखी, मौत का कुँवा, अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं !शाम को स्थानीय व आमंत्रित लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाती है !आज शुभारम्भ समारोह में ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी श्रीमती विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, जिला पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *