जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में संस्कृत विभाग द्वारा सत्र 2024-25 की विभागीय परिषद का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष पद पर नीतिका, सचिव पद पर अलमस्तिका, कोषाध्यक्ष पद पर आंचल तथा कक्षा प्रतिनिधि पद पर रितिका बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर, सोनी बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर तथा ममता बी.ए. षष्ठम सेमेस्टर का चयन किया गया।
सर्वप्रथम संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश शाह के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को विभागीय परिषद के गठन की जानकारी दी गई तथा पूरे सत्र में विभागीय परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा अपने कर्तव्यों का किस प्रकार से निर्वहन किया जाना है, साथ ही संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अपने क्षेत्र के लोगों को भी किस प्रकार से प्रेरित करना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।तत्पश्चात विभागीय परिषद द्वारा “संस्कृत भाषाया: महत्वम्” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. प्रश्ना मिश्रा राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी तथा डॉ. प्रवेश कुमार इतिहास विभाग प्रभारी के द्वारा निभाई गई।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ममता, द्वितीय स्थान पर रिंकिता तथा तृतीय स्थान पर कृतिका रहीं।
कार्यक्रम का समापन संस्कृत विभाग की छात्रा ममता के द्वारा शांति पाठ के साथ किया गया।