जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
राज्य में मजबूत भू कानून बनाने व मूल निवास की तिथि सन -1950रखे जाने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के युवा, राज्य निर्माण आंदोलनकारी व सामाजिक कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में बड़कोट के निकट यमुना नदी के तट पर गंगनानी में एकत्रित हुए, जहां पर सबने सामूहिक तौर से स्थाई निवास प्रमाण पत्र की प्रतियां यमुना नदी में प्रवाहित की !आज सोमवार को उतराखंड के मान सम्मान और स्वाभिमान को बचाने को लेकर प्रदेश के कोने कोने में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने को लेकर प्रदेश स्तर पर स्थाई निवास की प्रतियों को मां यमुना , गंगा जी और सरयू में बहाया गया, आज यमुना घाटी में इस अभियान का नेतृत्व महाबीर पंवार माही के द्वारा गंगनानी बड़कोट में यमुना नदी में स्थाई निवास की प्रतियां प्रवाहित की गई, जिसमें दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इस अभियान में हरदेव सिंह रावत उत्तराखंड आंदोलनकारी, अरविंद राणा, पवन चौहान, संत स्वामी रावत, हरीश पंवार, राजमोहन पंवार, पत्रकार सुनील थपलियाल सहित दर्जनों युवक व युवतियां उपस्थित रहे।क्षेत्रीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही ने सरकार से दो टूक कहा कि अतिशीघ्र उत्तराखंड को बचाने के लिए प्रदेश में मजबूत भू कानून और मूल निवास 1950 को सरकार लागू करे अन्यथा सरकार को लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा,महावीर पंवार ने कहा कि राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार को जनहित में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करना चाहिए ताकी उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के बेरोजगारों के हक पर बाहरी लोग कब्जा न कर सकें !पंवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए यहां के स्थानीय लोगों ने सालों तक आंदोलन कर अपनी जान तक गंवाई, लेकिन मजबूत भू कानून व मूल निवास के लिए कोई ठोस कानून न होने के कारण यहां के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, उन्होंने सरकार से मांग की है कि जितना जल्दी हो सरकार को उपरोक्त संबंध में कानून बनाना चाहिए, ताकी यहां के मूल निवासियों के हक हकूक सुरक्षित रह सकें !