जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में आज सोमवार से उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी जनपदीय पुलिस,पीएसी,आईआरबी(पुरुष) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हो गयी है,श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी तथा निष्पक्ष तरीके से सपन्न करवाई जा रही है।
उक्त भर्ती में जनपद उत्तरकाशी से कुल 3437 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, जिसके लिए आज से भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गयी है, आज पहले दिन 500 अभ्यर्थी शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा हेतु बुलाए गये, जिनमें से 399 शारीरिक मानक/दक्षता परिक्षा हेतु उपस्थित रहे जबकि 101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
पुलिस लाइन ज्ञानसू भर्ती केन्द्र में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुये बताया गया कि उत्तरकाशी पुलिस द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाया जा रहा है। सभी पूरे मनोयोग के साथ भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग करें। यदि भर्ती करवाने के एवज में आपसे कोई अनुचित डिमाण्ड करता है या प्रलोभन देता है, तो ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को दें, किसी के बहकावे में न आएं।