जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 8 मार्च 2025 को रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति, एन एस एस,रोवर्स रेंजर्स एवं देवभूमि उद्यमिता केंद्र (COE) के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में महिला स्वास्थ्य एवं जागरूकता,महिला सशक्तिकरण विषयों पर जागरूकता कार्यशाला के साथ-साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता देवभूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल प्रोफेसर मधु थपलियाल ने की। एन एस एस से श्री प्रदेव सिंह,रोवर रेंजर्स से श्री सुभाष व्यास ने सभी महिला प्राध्यापकों को स्मृति चिह्न भेंट किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं की ओर से महाविद्यालय की महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
“महिला स्वास्थ्य जागरूकता” विषय पर गृह विज्ञान विभाग से श्रीमती नीतू राज ने अपने विचार रखे। जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर मधु थपलियाल ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए एवं गंगा एवं पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका का महत्व बताया।
कार्यक्रम में श्री सुभाष व्यास, श्रीमती सोनम भट्ट , अंजना रावत,सोनिया सैनी आदि ने भी अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया।
रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण कर विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।