महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

सोमवार को राजेंद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अंजु भट्ट के द्वारा रिवन काटकर किया गया| उद्घाटन के प्रारंभ में डॉक्टर अंजु भट्ट द्वारा शुभकामनाओं के साथ 100 मी बालक वर्ग दौड़ के साथ खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई| प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रितेश कुमार प्रथम, जयदीप द्वितीय, तथा निखिल ने तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में अंशिका राणा प्रथम, आयशा द्वितीय और रीतिका तृतीय स्थान प्राप्त किया | 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग में साधना प्रथम रितिका द्वितीय तथा आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | बालक वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में रितेश,आशीष,जयदीप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया | 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साधना, आईशा, टीना तथा बालक वर्ग में अमित कोरंगा, राजपाल चौहान व आशीष कुमार ने क्रमशः प्रथम तृतीय स्थान प्राप्त किया | वॉलीबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग में एनसीसी की टीम जबकि पुरुष वर्ग में छठवें सेमेस्टर का दबदबा रहा। ऊंची कूद बालिका वर्ग में रितिक,साधना, अंजलि तथा बालक वर्ग में आयशा अंशिका को अंजलि ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद बालिका वर्ग में आयशा अंशिका अंजलि तथा पलक वर्ग में जयदीप रितेश कुमार और आशीष कुमार में प्रथम द्वितीय व तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। समाचार लिखने तक कैरम, शतरंज, भाला फेंक, चक्का बैंक, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं संपन्न होने बाकी थी। कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी दिनेश शाह के द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *