पालिकाध्यक्ष के बड़कोट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बडकोट/उत्तरकाशी

नगरपालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष विनोद डोभाल उर्फ़ कुतरू को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बड़कोट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मलाओं से उनका स्वागत किया । सोमवार देर शाम को टिहरी कारागार से रिहा होकर सैकड़ों समर्थकों के साथ विनोद डोभाल बड़कोट पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

विदित रहे कि बड़कोट नगर पालिका के अध्यक्ष और उनके एक साथी पर एक स्थानीय युवक से मारपीट और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद न्यायलय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में टिहरी जेल भेज दिया था। शुक्रवार को उच्च न्यायालय से अध्यक्ष को जमानत मिली, लेकिन दो दिन अवकाश होने के कारण पालिकाध्यक्ष सोमवार को टिहरी कारागार से रिहा हुए, जिसके बाद वे बड़कोट पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल ने कहा कि मुझे राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया गया है। मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है न्याय मिलेगा और षड्यंत्रकारियों का पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि कुछ ओछी मानसिकता के लोग सत्ता की आड़ में मेरे खिलाफ निकाय चुनाव से तरह-तरह के षड्यंत्रों का जाल बुनने लग गए थे।जो आकरण परेशानी उतपन्न करना चाह रहे है!डोभाल ने कहा कि वे पूरे मनोयोग से बड़कोट नगरपालिका के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *