जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने धनारी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय जनता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों के सुख-दुःख में सहभागी बनकर उनकी समस्याओं को भी सुना।
अपने भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक सजवाण ने कहा कि जनता का विश्वास और स्नेह ही उनकी असली ताकत है, और वे हमेशा क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और शुभचिंतक उपस्थित रहे।