उत्तराखंड Express ब्यूरो
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
भाजपा के जिलाध्यक्ष बनने पर पहली बार नगर पालिका चिन्यालीसौड़ पहुंचे नागेन्द्र चौहान का जगह जगह ज़ोरदार स्वागत किया गया। बडेथी बाजार व पीपलमंडी में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे ,ढोल नगाड़ों आतिशबाज़ी व फूलवृषा के साथ स्वागत किया।
सोमवार को नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। नगर पालिका विकासखंड की विभिन्न गांव से आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम में आए सभी जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने न केवल नए जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं, बल्कि हर तरह के सहयोग का भी आश्वासन दिया।
बीजेपी जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान ने भाजपा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं के योगदान का मूल्यांकन करती है और उन्हें सम्मान देती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने पर पार्टी न केवल इसका मूल्यांकन करती है, बल्कि उचित प्रतिफल भी देती है।
उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित में काम करने का वचन दिया। उन्होंने चिन्यालीसौड़ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की, ताकि भाजपा को आने वाले पंचायत चुनावों में और भी बड़ी सफलता मिल सके। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, भाजपा नेता स्वराज विद्वान, रजनी कोटवाल,पूनम रमोला,मालवंती रमोला ,राम सुंदर नौटियाल, मनीष कुकरेती, राजेंद्र रंगड़,चैन सिंह मैहर, सुभाष नौटियाल ,विजय बडोनी, जीत लाल, सौवेंद्र बिष्ट,अमित सकलानी आदि लोग उपस्थित रहे!