बसपाइयों ने जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया मायावती का अड़सठवां जन्मदिन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मायावती का अड़सठवां जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया !इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां एक निजी गेस्ट हॉउस में केक काटकर मायावती की लम्बी उम्र की कामना की !तथा अस्पताल में मरीजों को फल वितरण भी किया !


जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश सचिव व लोकसभा प्रभारी संजय खत्री ने मायावती के शासन काल में हुए कार्यों और उनके द्वारा स्थापित कानून व्यवस्था को कार्यकर्ताओं को बताया और उनके संघर्ष कार्यकताओं के सम्मुख रखते हुए कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत कर मायावती को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने का आह्वान किया !खत्री ने कहा कि देश में कानून और संविधान का पूर्ण राज स्थापित कर सर्व समाज को बराबर का मान सम्मान और हक अधिकार देकर भारत को एक महा शक्ति देश बनाने का सपना केवल बहन मायावती ही पूरा कर सकती है यह बाते सभी को समझनी होगी !बीएसपी सर्व समाज का साथ और सर्व समाज का विकास चाहाती है।कार्यकताओं ने बीएसपी को मजबूत कर बहन जी के हाथो को मजबूत करने का ब जन्मदिन पर प्रण लिया।उसके बाद नगर स्थित सरकारी अस्पताल में जाकर कार्यकर्ताओं ने अस्पताल स्टाफ और मरीजों को फल फ्रूट बाटे,,और मायावती के स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कार्यकर्ताओं ने कामना की।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मायावती के शासन काल में किए कार्यों को घर घर जाकर जनता को समझाने और आने वाले 2024 के लोक सभा चुनावों में बीएसपी को मजबूती से चुनाव लड़वाने की बात कही।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अमर दास,जिला प्रभारी विनोद शाह, अध्यक्ष श्रीमति बिमला देवी,नगर प्रभारी चंद्र मोहन रोंटा, नगर उपाध्यक्ष सूर्यपाल, पुरोला विधानसभा उपाध्यक्ष दीवान दास ,नगर प्रभारी पूर्णा देवी,नगर सचिव मति बबिता ,यमनोत्री विधानसभा अध्यक्ष बचन दास ,विधान सभा सचिव हरी लाल ,पवन,मुरली,राधे कोठरी,मनोज,आशीष,बिट्टू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *