जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट ने शुक्रवार को यमनोत्री धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव खरादी व खरादी झरनें के आस-पास एकत्रित कूड़ा व प्लास्टिक कचरे को मध्य नजर उप प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट, साधुलाल पलियाल के निर्देशन में रंवाई रेंज व कुथनौर रेंज की संयुक्त टीम व रंवाई रेंज यूथ ग्रुप के सदस्यों, अजीम प्रेम जी फाउण्डेसन, वन पंचायत सरपंच जगमोहन सिंह एवं अन्य ग्रामिणों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत वन विभाग की टीम द्वारा लगभग 2 कुंतल कूड़ा एकत्रित कर नियमानुसार निस्तारित किया गया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी रंवाई रेंज शेखर सिंह राणा द्वारा सभी जनमानस को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग दैनिक जीवन में कम से कम करने तथा उनका निस्तारण कर पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतू प्रेरित कर वन विभाग द्वारा बनाया गया फोरेस्ट फायर एप के बारे में जानकारी देकर उनसे वन अग्निकाल में विशेष सहयोग करने की अपील की।
उक्त कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी कुथनौर शिव प्रसाद गैरोला, एवं संजय भट्ट (अजीम प्रेम जी फाउण्डेसन), दिनेश कोटियाल, अवनिश शुक्ला,. वन दरोगा जवाहर, चण्डी प्रसाद, अतोल चौहान, विकास, सतीश,श्रीमती मीरा राणा, कु० श्वेता व वन बीट अधिकारी अंकित, संजय, दीवेश, कैलाश विनोद रावत, पन्नालाल, त्रिलोक बडोनी, श्रीमती तेजेश्वरी आदि मौजूद रहे