भव्य कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुआ ग्राम मोल्डा में ध्याणी मिलन व सम्मान समारोह, माँ भद्रकाली की डोली के सानिध्य में ध्याणियों का हुआ सम्मान

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उत्तरकाशी

नौगांव विकास खंड के ग्राम मोल्डा में दो दिवसीय ध्याणी मिलन व सम्मान समारोह का शुभारम्भ माँ भद्रकाली की डोली स्वागत व कलश यात्रा के साथ हुआ! रंवाई लोक संस्कृति के अनुसार ग्राम वासियों ने ध्याणी मिलन व समान समारोह का आयोजन किया!गाँव से अन्य सुदूर गावों व क्षेत्रों में ब्याही गई ध्याणियों का ग्राम वासियों ने परम्परागत ढंग से स्वागत सत्कार किया!तथा ध्याणियों ने अपनी ईष्ट देवी माँ भद्रकाली को सोने के छत्र व गहने भेंट कर माता रानी से सभी के कुशलता की कामना की!इस अवसर पर माँ भद्रकाली की डोली अपने भक्तों, पुजारियों व बाजगियो के साथ ग्राम पौन्टी से अपने मूल थान मोल्डा पहुंची, जहाँ समस्त ध्याणियों व ग्राम वासियों ने माता की डोली यात्रा का भव्य व दिव्य स्वागत किया!मंदिर के पास पहुंचने पर समस्त ध्याणियों ने माता की डोली के साथ रासो, तांदी नृत्य किया!इस अवसर पर पुजारी कुलांनंद बहुगुणा, बुद्धिराम बहुगुणा,महेश्वर प्रसाद, देवता के माली देवप्रसाद बहुगुणा, बुद्धिराम, चन्द्रमोहन, व महिमा नंद तिवारी, सुमन राणा, सचिदानंद, विनोद, शांति प्रसाद, बलदेव सिंह,अनिल, भगवान सिंह,रामप्रसाद, भगतराम, सुरेन्द्र दत्त,विशाल मणी, पूर्ण सिंह, जबर सिंह, पूर्णा नंद, लाखी सिंह, शीशपाल,मनवीर, सत्यप्रसाद, जनक सिंह,सरत सिंह, त्रेपन सिंह,रतनमनी, सोबत सिंह,रामप्रकाश, रचपाल सिंह, प्रमोद बहुगुणा, भूपेंद्र सिंह, कृष्णा नंद, सूर्य प्रकाश, किशन सिंह, देवदास, सागरदास, सुमन,यशोब कुमार, रमेश दास,प्यारदास, श्याम लाल,मुकेश, सुरेश, चंखु,श्रीमती मीना सेमवाल, उर्मिला, अनीता, अम्बिका, गायत्री, सुनीता, जयमाला, निर्मला, राधिका, सुशीला, सुमित्रा, निधिबाला,अनसुया, कुशमा, रुक्मणि, नमिता, विनीता, सरिता,सरोजनी, मनीषा, वनीता, कबिता, श्यामा, पूनम, संतोष, किरन, फूली देवी, संगीता, प्रभा, जैनिका, मधुबाला, कुशुम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *