उत्तरकाशी : ढोल नगाड़े संग वांछित अभियुक्ता के घर पहुंची बड़कोट थाना पुलिस,मुनादी कर चस्पा किया कुर्की नोटिस

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में वारण्टी/वांछित अपराधियों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में न्यायालय विशेष सत्र न्यायाधीश उत्तरकाशी द्वारा जारी आदेशिका वारण्ट 82 द०प्र०सं० अन्तर्गत मु0अ0सं0 24/2024 धारा 313 भादवि से सम्बंधित अभियुक्ता डॉ० निशा शर्मा पत्नी पुष्पेद्र शर्मा, निवासी मां रेणुका संजीवनी क्लीनिक, नौगाव थाना पुरोला, उत्तरकाशी की गिरफ्तारी/तामील हेतु आज शनिवार को थाना बडकोट पुलिस द्वारा अभियुक्ता निशा शर्मा उपरोक्त के निवास स्थान नौगांव पर दबिश दी गयी तो अभियुक्ता अपने घर क्लीनिक नौगांव पर मौजूद नहीं मिली। पुलिस द्वारा अभियुक्ता के नौगांव घर के बाहर ढोल बजवाकर, सरकारी वाहन के लाउड स्पीकर से मुनादी करवाने के उपरान्त अभियुक्ता के मकान के सदृश्य स्थान पर न्यायालय से प्राप्त 82 सीआरपीसी का आदेश को चस्पा किया गया है। पुलिस टीम में अ0उ0नि0 दिगपाल सिंह,कानि० सुनीत लखेडा,कानि० जयपाल सिंह, म0हो0गा0 सीमा शामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *