जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे समिति द्वारा महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत समूह नृत्य प्रतियोगिता के साथ हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय नमामि गंगे समिति से डॉ मधु बहुगुणा, डॉममता ध्यानी, श्रीमती अंजलि नौटियाल ,श्रीमती अंजना रावत ,श्रीमती सोनिया सैनी ,श्रीमती मनीषा सरवलिया उपस्थित थे। महाविद्यालय प्राध्यापकों में प्रवीण भट्ट, श्रीमती नीतू राज ,डॉ नेहा तिवारी, डॉ नेहा गोस्वामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कला ,विज्ञान ,वाणिज्य एवं शिक्षा संकाय के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं एवं दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पंकज पंत तथा महाविद्यालय में आई पैनल निरीक्षण समिति ने भी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना की एवं विजेता छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।