जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
ग्राम मोल्डा में दो दिन तक चले ध्याणी मिलन व सम्मान समारोह रविवार देर शाम को ध्याणीयों व ग्रामीणों के द्वारा माँ भद्रकाली की पालकी के साथ ढ़ोल, दमाऊ की थाप व रणसिंघो की गूंज के साथ पारम्परिक रासो-तांदी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के बाद सम्पन्न हो गया!उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत नौगांव विकास खंड के ग्राम सभा मोल्डा में दो दिवसीय ध्याणी मिलन व सम्मान समारोह का समापन रविवार को ध्याणियों को स्मृति चिन्ह वितरण व विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया!ध्याणियों के द्वारा माँ भद्रकाली की डोली के साथ रासो, तांदी नृत्य कर सम्मान समारोह को लोक संस्कृति के रंग से सरोबार कर दिया! रंवाई लोक संस्कृति के अनुसार ग्राम वासियों ने ध्याणी मिलन व समान समारोह का आयोजन किया!गाँव से अन्य सुदूर गावों व क्षेत्रों में ब्याही गई ध्याणियों का ग्राम वासियों ने परम्परागत ढंग से स्वागत सत्कार किया!तथा ध्याणियों ने अपनी ईष्ट देवी माँ भद्रकाली को सोने के छत्र व गहने भेंट कर माता रानी से सभी के कुशलता की कामना की!इससे पूर्व रात्रि को ग्रामवासियो द्वारा भजन व जागरण संध्या का आयोजन किया गया!ध्याणी मिलन व सम्मान समारोह में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजलवाण, डॉक्टर कपिल रावत, विनोद जैतवान सहित कई लोग उपस्थित रहे!इससे पूर्व मूल थान के मंदिर प्रांगण में ज्येष्ठ पुजारी द्वारा विधि विधान के साथ माँ भद्रकाली की पूजा अर्चना की गई!तथा ग्राम पुरोहित महिमा नंद तिवारी द्वारा समस्त ध्याणीयों को टीका चंदन लगाकर शुभकामनायें दी गई! मंदिर के पास पहुंचने पर समस्त ध्याणियों ने माता की डोली के साथ रासो, तांदी नृत्य किया! ग्राम मोल्डा में इस वर्ष पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया!जिसमें सैकड़ों की संख्या में ध्याणीयाँ व सुदूर क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीण पहुंचे!देर शाम को माँ भद्रकाली की पालकी अपने विश्राम स्थल पौन्टी थान के लिए ध्याणीयों के द्वारा विदा की गई!इस अवसर पर पुजारी कुलांनंद बहुगुणा, बुद्धिराम बहुगुणा,महेश्वर प्रसाद, देवता के माली देवप्रसाद बहुगुणा, बुद्धिराम, चन्द्रमोहन, व महिमा नंद तिवारी, सुमन राणा, सचिदानंद, विनोद, शांति प्रसाद, बलदेव सिंह, भगवान सिंह,रामप्रसाद, भगतराम, सुरेन्द्र दत्त,विशाल मणी, पूर्ण सिंह, कृतिराम,जबर सिंह, पूर्णा नंद, लाखी सिंह, सरत सिंह, त्रेपन सिंह, रामप्रकाश, रचपाल सिंह, प्रमोद बहुगुणा, भूपेंद्र सिंह, गिरीश चौहान,कृष्णा नंद, सूर्य प्रकाश,बचीस्पति, किशन सिंह, देवदास, यशोब कुमार, रमेश दास,प्यारदास, श्याम लाल, चंखु,श्रीमती मीना सेमवाल, उर्मिला, अनीता, अम्बिका, गायत्री, सुनीता, जयमाला, निर्मला, मीना रावत सहित सैकड़ों ध्याणी व ग्रामीण उपस्थित रहे!