उत्तरकाशी : नशे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31.13 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* अभियान के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाने व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सफल बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, श्रीमती भावना कैन्थौला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत कर हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दीपक बालियान नाम के स्मैक तस्कर को कल 31.03.2025 को उत्तरकाशी, मनेरा बाईपास दिलसौड जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 31.13 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।*
गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्व थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर *धारा 8/21/60 NDPS Act* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कॉल सेन्टर मे काम करता था, इसी दौरान वह स्मैक बेचने वालो के सम्पर्क मे आया।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि नशे के खिलाफ उत्तरकशी पुलिस का अभियान लगातार जारी है, समाज विशेषकर युवापीढी को दलदल मे घसीटने वाले नशे के सौदागरो को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा। *स्मैक की बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये उनके द्वारा टीम को 5000 रु0 का पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।*

*गिरफ्तार अभियुक्त-* दीपक बालियान पुत्र तेजपाल निवासी जैतपुर गढी थाना भैराकल, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नया गॉव चन्दबनी, थाना पटेलनगर देहरादून उम्र- 38 वर्ष।

*बरामद माल-* 31.13 ग्राम स्मैक(कीमत करीब- 9 लाख रु0)

*पुलिस टीम-*
1- व0उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट
2- उ0नि0 दीपशिखा
3- हे0का0 रंजीत
4- का0 नीरज रावत
5- का0 दीपक चौहान
6- म0का0 कविता
7- म0का0 सपना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *