जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
आगामी 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के पावन पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेगें l यात्रा व्यवस्थाओं को चाक- चौबंध व सुगम बनाये जाने को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी एस० एल० सेमवाल ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर यात्रा मार्गों में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, रैलिंग साइड, मार्ग सुधारीकरण आदि यात्रा व्यवस्था से जुड़ी बारीकियों का जायजा लिया l उन्होंने सम्बंधित विभाग लोनिवि, जिला पंचायत, पर्यटन, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों को युद्ध स्तर यात्रा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये l
उन्होंने कहा कि यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर साइड रैलिंगो पर रंग- रोगन व मार्गों के मरम्मतीकरण कार्य लोनिवि विभाग द्वारा तत्परता से किये जा रहे है l
इस दौरान सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुये उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायें l यात्रा से पूर्व समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें l
उन्होंने बड़कोट दोबाटा व जानकीचट्टी में आत्मनिर्भर स्वायत सहकारिता मस्सु राजगढ़ी द्वारा संचालित राजेश्वरी ग्राम संगठन सोनाल्डी द्वारा निर्मित लोकल उत्पाद विपणन केन्द्रों की व्यवस्थाओं को परखा l केंद्रों मेंं अन्य अवश्य कार्यो को यात्रा से पूर्व सुदृढ़ करने को परियोजना प्रबंधक रीप को कहा l
यात्रा मार्गों में आजीविका गतिविधियों के तहत स्थानीय उत्पादों को विपणन केन्द्रों में अधिक रूप से विस्तारित करने के निर्देश दिये l नगाणगांव में रीप परियोजना के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों के स्टोरेज (संग्रहण केंद्र) को लेकर उन्होंने भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया l बता दें कि इस तरह के स्टोरेज (संग्रहण केंद्र) जनपद में लगभग 22 बनने प्रस्तावित है l जो कि स्थानीय उत्पादों के विपणन को लेकर कारगर सिद्ध होगें l
इस दौरान उपजिलाधिकारी बड़कोट वृजेश तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडी अजय सिंह, खंड विकास अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित अन्य विभागीय अधिकारियों मौजूद रहे l