जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
अपर यमुना वन प्रभाग के वन चेतना केन्द्र बड़कोट में वनों की अग्नि सुरक्षा हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया!रविंद्र पुंडीर प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के निर्देशानुसार शेखर सिंह राणा वन क्षेत्राधिकारी रवांई की अध्यक्षता में आयोजित की गयी गोष्ठी में अग्नि शमन अधिकारी बड़कोट एस. चौहान एवं उनकी टीम द्वारा अपर यमुना वन प्रभाग के फील्ड कर्मियों एवं फायर वाचरों को अग्नि शमन उपकरण व वन अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी ।गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी ने भी फिल्ड स्तर पर फोरेस्ट फायर नियंत्रण में आने वाली चुनौतियों के बारे में अवगत कराकर उनको विषेश सावधानी बरतने की अपील की। उक्त कार्यशाला में वन दरोगा जवाहर लाल, अमीन सिंह चौहान , विकास, बिजलिया , वन वीट अधिकारी किशन सिहं नेगी, कपिल , विपुल चन्द रमोला, संजय कलूड़ा, श्रीमती तेजस्वरी, कुमारी नीरज, जय, तथा अन्य वन कर्मी के साथ फायर सर्विस के कर्मी उपस्थित रहे।