उत्तरकाशी : असिस्टेंट प्रोफेसर पवन बिजल्वाण को मिली राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की प्रतिष्ठित समर फेलोशिप

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिकी विभाग में सहायक प्रोफेसर पवन बिजल्वाण को प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) समर फेलोशिप के लिए चयनित किया गया है इस फेलोशिप में वह आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसरों तथा वैज्ञानिको के साथ शोध कार्य करेंगे, जिससे उन्हें अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विशेषज्ञ वैज्ञानिकों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने टाटा स्टील लिमिटेड में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में दस वर्षों तक उद्योग में कार्य किया। इस दौरान, उन्होंने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 25 से अधिक शोध लेख प्रकाशित किए हैं। उनके अनुसंधान कार्य की नवीनता और व्यावहारिक उपयोगिता को प्रमाणित करते हुए, उन्हें भारत सरकार द्वारा अब तक कुल सात पेटेंट स्वीकृत किए गए हैं, जो उनके तकनीकी नवाचारों और वैज्ञानिक योगदान का प्रमाण हैं।
भौतिकी विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. अरविंद कुमार रावत, डॉ. महेंद्र प्रताप राणा, डॉ. अंजलि नौटियाल, और डॉ. मुकेश बडोनी ने भी उनको इस प्रतिष्ठित फेलोशिप के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई दी और उनके आगे के शोध कार्यों के लिए शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। प्रो. बिजल्वाण की इस उपलब्धि से कॉलेज में उत्साह का माहौल है। यह उपलब्धि महाविद्यालय और उत्तरकाशी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और यह युवा शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *