जयप्रकाश बहुगुणा
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ की अव्यवस्थाओं के खिलाफ विगत नौ दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन को आज प्रशासक जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण की मध्यस्थता के फलस्वरूप स्थगित किया गया।
आंदोलनकारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने सचिव स्वास्थ्य उत्तराखंड शासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी से समन्वय स्थापित कर वार्ता की। इसके परिणामस्वरूप विभाग की ओर से आंदोलनकारियों को उनकी प्रमुख मांगों पर लिखित आश्वासन प्रदान किया गया।लिखित आश्वासन मिलने के पश्चात आंदोलनकारियों ने अपना धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक अनशन स्थगित करने की घोषणा की। अनशन के तीसरे दिन अनशनकारियों बीरेन्द्र नौटियाल और शिवराज बिष्ट को प्रशासक दीपक बिजल्वाण और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जल ग्रहण करवा कर अनशन समाप्त कराया गया।इस अवसर पर प्रशासक जिला पंचायत ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रशासन सदैव संवेदनशील है और समस्याओं का समाधान संवाद के माध्यम से ही संभव है। यह घटनाक्रम प्रशासनिक इच्छाशक्ति और सकारात्मक संवाद की प्रभावशीलता का प्रमाण है।विभाग द्वारा मानी गईं मांगो में सामु०स्वा० केन्द्र चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में धरने पर बैठे आन्दोलनकारियों की मांगों के सम्बन्ध में उच्च स्तर से विचार-विमर्श एवं दिशा निर्देशों के क्रम में सामु०स्वा० केन्द्र चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में डा० हरेन्द्र यादव, रेडियोलोजिस्ट पूर्व की भांति मंगलवार से अल्ट्रासाउण्ड सम्बन्धी कार्य करेंगे तथा पूर्ण स्वस्थ्य होने / रेडियोलोजिस्ट उपलब्ध होने पर कार्य दिवसों की संख्या को 02 या उससे अधिक की जायेगी।महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन एवं बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के सम्बन्ध में महानिदेशक एवं उच्च स्तर से जनपद उत्तरकाशी हेतु विशेषकर सामु०स्वा० केन्द्र चिन्यालीसौड़ में शीघ्र अतिशीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती का आश्वासन दिया गया है तथा वर्तमान में डा० आस्था रांगड, महिला चिकित्सा अधिकारी की तैनाती के आदेश कर दिये गये हैं।सामु०स्वा० केन्द्र चिन्यालीसौड़ में लैब टेक्निशियन की तैनाती कर दी गयी है। साथ ही उक्त चिकित्सालय में चन्दन्न डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा भी निःशुल्क जांच की जा रही है,सामु०स्वा० केन्द्र चिन्यालीसौड़ में कोविड काल में स्थापित 30 बेड के वार्ड को दो सप्ताह के भीतर क्रियाशील करते हुये उपयोग में लाया जायेगा।उक्त चिकित्सालय के सभी चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालय से ही दवा लिखने हेतु निर्देशित किया गया है तथा समय-समय पर इसका अवलोकन भी किया जायेगा एवं यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी आवश्यक दवाइयां चिकित्सालय में हर समय उपलब्ध रहे।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु०स्वा० केन्द्र चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के प्रभारी के प्रभार के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर दो दिन के भीतर निर्णय लिया जायेगा!इस अवसर पर अन्य आंदोलनकारी शूरवीर रांगड़ , अंकित रमोला, सिद्धार्थ नौटियाल, प्रवीण गुंसोला, देवराज बिष्ट, बिरेंद्र नौटियाल, धनवीर रमोला, जोगेंद्र रावत, रजत नौटियाल, आदि उपस्थित रहे।