जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील बड़कोट के अंतर्गत केवल गांव मोटर मार्ग पर गातु के पास एक डम्फर अनियंत्रित होकर लगभग रोड से 500 मीटर खाई में गिरा है जिसमें चालक परिचालक ही सवार थे जिसमें से एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु होनी बताई गई है तथा एक घायल है जिसे उपचार हेतु डामटा ले जाया जा रहा है।: घटनास्थल पर चौकी डामटा पुलिस पहुंच चुकी है।
उक्त घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर देहरादून भेज दिया गया है।
घायल सौरव मैठाणी पुत्र विकास मैठाणी निवासी तुनाल्का बड़कोट
मृतक वाहन चालक आलोक रावत पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह रावत निवासी सुनारा पुरोला है!