उत्तरकाशी : नौगांव ब्लॉक के कोटियाल गांव में महिलाओं व युवाओं ने  मंदिर परिसरों में चलाया स्वच्छ्ता अभियान

जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी

 

विकासखंड नौगांव के ग्राम सभा कोटियाल गांव में आज दर्जनों ग्रामीण महिलाओं व युवाओं ने विभिन्न मंदिर परिसरों की साफ सफाई कर स्वच्छ्ता अभियान चलाया !राम जन्मभूमि अयोध्या में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर चलाये जा रहे स्वच्छ्ता कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को कोटियाल गांव में स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया गया। गांव के सभी धार्मिक स्थलों पर महिलाओं एवं युवाओं के द्वारा यह आभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी मंदिरों और सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम का आगाज किया गया था ।इस उपलक्ष में गांव की महिलाओं, युवा वर्ग द्वारा शिव मंदिर मध्यऐंश्वर देवता मंदिर, शिव मंदिर, सुरकंडा माता मंदिर, भटकनाथ मंदिर और थाती माता मन्दिर की स्वच्छता सफाई अभियान चला कर गांव के सभी मंदिरों की स्वच्छता और सफाई की गई! इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती सीना देवी, उप प्रधान कुंती देवी, अमित नौटियाल, श्रीमती मीमा देवी, असरूपी देवी, आगनवाड़ी कार्य कत्री अरुणा बंधाणी , सहायिका नितिका नौटियाल, उर्मिला बंधाणी , अमरा देवी डोभाल ,संगीता देवी, पमिता बंधाणी, समाजिक कार्यकर्ता जगजीवन बंधाणी, हिसर संस्था की संस्थापक स्वतंत्री बंधाणी ,समीक्षा बंधाणी , मंगला देवी, संगीता विजलवाण आदि गांव की सभी महिलाओं ने भजन और कीर्तन कर सफाई अभियान की शुरू आत की!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *