जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की इकाई रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर्स ने मंगलवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष में रेड क्रॉस के उद्देश्य स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता के संबंध में चर्चा की। जिसमें विशेषकर स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। टीबी रोग के बारे में जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय बताए।
रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में मंगलवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महाविदयालय की जंतु विज्ञान विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो मधु थपलियोल ने छात्रों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित व्यायाम, स्वस्थ खानपान पर चर्चा की. महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी की संचालिका डॉ ऋचा बधानी ने भी छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली तथा खान पान पर व्याखान दिया तथा समय समय पर डॉक्टर की सलाह तथा चेकअप कराने की सलाह दी।महाविदयालय की रेड क्रॉस सोसाइटी की सहसंचालिका डॉ दिव्या थापा ने भी विभिन्न बिमारियों तथा स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ जयलक्ष्मी रावत, डॉ स्वाति रजवार सहित अनेकों छात्राएं उपस्थित रहे।