जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी
पुरोला विकासखंड के ग्राम पोरा गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर से आसपास फैले करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की एक खच्चर की मौके पर ही मौत हो गईं, जबकि एक भैंस झूलसकर घायल हो गईं है!विधुत विभाग की इस लापरवाही पर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है!ग्रामीणों ने प्रभावित ब्यक्तियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है, तथा ट्रांसफार्मर से आसपास फैल रहे करंट को शीघ्र ठीक करने की मांग की है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरोला विकासखंड के ग्राम पोरा गाऊँ में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से आसपास करंट फैल गया जिससे ग्रामीण चमन लाल पुत्र दौलतू की खच्चर की मौत हो गयी, तथा चिंतामणी डोभाल की भैंस झूलसकर घायल हो गयी! इस घटना पर जिलापंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने दुःख व्यक्त करते हुये विभाग एवं सरकार से प्रभावित गरीब लोगों को उचित मुवाजा देने को कहा है । तथा स्वयं जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने प्रभावित गरीब परिवार का आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया है । वहीं प्रशासक ग्राम पंचायत पोरा हिंमाशी देवी ने प्रभावित परिवारो का सहयोग कर उन्हे शासन प्रशासन से सहयोग दिलाने की बात कही है ।