जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
चिन्यालीसौड़ के पास स्कूटी फिसलने से एक ब्यक्ति की मौत हो गईं है!जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक-11.04.2025 को श्री गजेंद्र कुमार पुत्र श्री वेद प्रकाश, उम्र 37 वर्ष,निवासी-राजस्थान जो देहरादून से उत्तरकाशी घूमने आए थे चिन्यालीसौड़ के आस-पास में स्कूटी से फिसलने के कारण जिनको चोट आई थी, जिन्हें तत्काल सी0एच0सी0 चिन्यालीसौड़ में उपचार हेतु भर्ती किया गया था डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल, उत्तरकाशी रेफर किया गया था, 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में पहुँचाया गया देर रात डॉक्टरों द्वारा गजेंद्र को मृत घोषित किया गया है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा अन्य कार्यवाही प्रचलित है।