उत्तरकाशी : जिला पंचायत ने जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम में मजदूरी करने वालों की ध्याड़ी बढ़ाई, प्रति चक्कर रसीद शुल्क भी घटाया

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

बड़कोट/उत्तरकाशी

उत्तराखंड चारधाम यात्रा आगामी 30 अप्रैल से यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही आरम्भ होने जा रही है, जिसके लिए जिला व स्थानीय प्रशासन हर स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है, यात्रा से जुड़े ब्यवसाई भी अपनी अपनी तैयारी में लगे है!इस बीच जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजलवाण ने सामाजिक कार्यकर्त्ता महावीर पँवार व क्षेत्र वासियों की मांग पर यमुनोत्री धाम में डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चर के लिए प्रतिदिन व प्रति चक्कर दी जाने वाली मजदूरी की धनराशि में बढ़ोतरी कर मजदूरों को बड़ी राहत प्रदान की है!अभी तक जानकी चट्टी से यमुनोत्री तक मजदूरों को ढाई हजार रूपये मजदूरी दी जाती थी, जिसमें एक हजार रूपये की बढ़ोतरी कर अब साढ़े तीन हजार रूपये की गईं है!जबकि अभी तक प्रति चक्कर जिला पंचायत मजदूरों से ढाई सौ रूपये की रसीद काटता था जिसे अब सौ रूपये घटाकर मात्र डेढ़ सौ रूपये कर दिया गया है!इस तरह इस यात्रा सीजन में जिला पंचायत उत्तरकाशी द्वारा यमुनोत्री धाम मार्ग पर मजदूरी करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी गईं है!सामाजिक कार्यकर्त्ता महावीर पँवार ने जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हजारों मजदूरों, घोड़ा,खच्चर, डंडी, कंडी चालकों को हमारे विशेष आग्रह पर दीपक बिजलवाण जिला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासक उत्तरकाशी ने हजारों मजदूरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर महसूस किया और मजदूर भाइयों पर व्यवस्था शुल्क में बढ़ने वाली राशि को 250रुपए से मात्र 150रुपए रखने का निर्णय लिया है!जिससे हजारों मजदूरों के पूरे यात्रा काल में 100 – 100 रुपए से लगभग 4 से 5 करोड़ रुपए सीधे मजदूर के घरों में उनके जेब में ही जाएगा और उनके बच्चों के भरण पोषण के में लगेगा, साथ ही मजदूरों के हितों में उनकी मेहनत खून पसीने को महसूस करते हुए हजारों मजदूर भाइयों की मजदूरी में 2500 रुपए से बढ़ाकर 3500 रुपए करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।जबकि यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं में रोटेशन व्यवस्था में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने के अनुरोध को स्वीकार किया है, जिसके लिए यमुनोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं पर लगे हजारों घोड़े खच्चर डंडी कंडी मजदूर भाइयों की तरफ से दीपक बिजलवाण जिला पंचायत अध्यक्ष /प्रशासक उत्तरकाशी का हृदय से आभार और धन्यवाद करता हूं।महावीर पँवार ने कहा कि वे मजदूर व क्षेत्र हित के लिए सदैव तत्परता से कार्य करते रहेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *